डबल XL फिल्म उन लोगो से सम्बंधित है जो अपने बॉडी साइज के कारण अपने आप को समाज में फिट नहीं बैठा पाते है|

डबल XL फिल्म उन लोगो से सम्बंधित है जो अपने बॉडी साइज के कारण अपने आप को समाज में फिट नहीं बैठा पाते है ! खास तौर पर उन लड़कियों की कहानी है जी का वजन बढ़ना किसी क्राइम से कम नहीं है ! ऐसा समाज में प्रचलन है की यदि लड़की को सुंदर दिखना है तो उसका साइज मेटर करता है!

फिल्म की कहानी :-
ये कहानी है हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा की जिनका वजन ज्यादा है या फिर सीधे सीधे बोलें तो जो मोटी हैं. हुमा को स्पोर्ट्स प्रेजेंटर बनना है तो सोनाक्षी को फैशन डिजाइनर लेकिन दोनों की सबसे बड़ी दिक्कत है उनका वजन. अब मोटी स्पोर्ट्स प्रेजेंटर कैसे हो सकती है और बढ़े हुए वजन के साथ सोनाक्षी को फैशन डिजाइनर बनने में भी दिक्कत आ रही है. ऐसे में दोनों अपना दुखड़ा रो रही होती हैं और दोनों की मुलाकात हो जाती है और दोनों एक दूसरे का साथ देती हैं अपने सपनों को सच करने में. फिर क्या वो सपने सच होते हैं. मोटी लड़कियों को किस तरह से बॉडी शेम किया जाता है. यही इस फिल्म में दिखाया गया है !
हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा इस फिल्म की जान हैं और दोनों ने शानदार काम किया है. दोनों ही अपना वजन 15 से 20 किलो बढ़ाया और वो दिखता है. हुमा कुरैशी तो इस कैरेक्टर में इस तरह से फिट हुई हैं कि आप भूल जाते हैं कि ये अपनी अदाओं से स्क्रीन पर आग लगाने वाली हुमा कुरैशी हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने भी बढ़े हुए वजन को स्वैग के साथ कैरी किया है. कई सीन्स में दोनों जब अपने मोटापे की वजह से परेशान होती हैं या रोती हैं तो बहुत से लोग जो इस चीज से परेशान हैं वो इनसे रिलेट कर पाएंगे. कुल मिलाकर दोनों ने इन किरदारों में कमाल किया है. जहीर इकबाल ने भी अच्छा काम किया है. जिस तरह का उनका किरदार है वो उनपर सूट किया है. साउथ के एक्टर महत राघवेंद्र की ये पहली हिंदी फिल्म है और वो काफी क्यूट लगे हैं. उनकी एक्टिंग भी अच्छी है.

इस फिल्म की दिक्कत सिर्फ कहानी का वजह है. हीरोइनों ने तो वजन बढा लिया लेकिन कहानी में थोड़ा सा वजन और होता तो फिल्म जो मैसेज देना चाहती थी वो अच्छे से देती. फिल्म अपने मुद्दे से भटक जाती है और किसी और ही एंगल पर चली जाती है. बॉडी शेमिंग वाला एंगल आप जितना उम्मीद करते हैं उतना नहीं दिखता. फिल्म थोड़ी छोटी भी हो सकती है तो और ज्यादा एंटरटेनिंग लगती.
लेकिन इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि ये फिल्म एक जरूरी मुद्दे को उठाती है. इन दिनों हर किसी को परफेक्ट फिगर चाहिए. सोशल मीडिया के दौर में तो ये कीड़ा सबको और ज्यादा काटा हुआ है. इस फिल्म को देखने के बाद ये कीड़ा थोड़ा शांत होगा और उन लोगों को अपने ऊपर कॉन्फिडेंस आएगा जिन्हें लगता है कि उनका बढ़ा हुआ वजन उनकी कामयाबी के आड़े आ रहा है.

ये फिल्म एक जरूरी मुद्दे को उठाती है
हुमा कुरेसी और सोनक्षी सिन्हा अहम् भूमिका में है
हुमा कुरैशी और सोनक्षी सिन्हा ने इस फिल्म के लिए अपना वजन 15 से 20 किलो बढ़या है !
इस फिल्म में दिखाया गया है की मोटी लड़कियों को किस तरह से बॉडी शेम किया जाता है !
ज़ाहिर इक़बाल ने भी फिल्म में अच्छा काम किया है !
साउथ के एक्टर महत राघवेंद्र की ये पहली हिंदी फिल्म है और वो काफी क्यूट लगे हैं!
फिल्म की कहानी में कुछ खास दमदार नहीं है !
फिल्म का म्यूजिक एक एवरेज स्टैण्डर्ड का है !
मुदस्सर अजीज ने भी दर्शको को पूरा नहीं किया !
डायरेक्टर सतराम रमानी भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है !

Leave a Comment